आपने एक Green रंग का Cartoon को जरुर देखा होगा और शायद आप अच्छी तरह जानते भी होंगे कि इसे हम
Android कहते हैं |
Android Google का Product है यानी कि
Android को Google ने 2007 में निकाला था | आज Android इतना पॉपुलर हो गया है कि जब भी कोई इंसान मोबाइल लेने जाता है तो वह Android मोबाइल ही मांगता है लेकिन क्या आपको पता है Android होता क्या है | अगर आपको Android क्या इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो घबराइए मत आज हम आपको Android की पूरी जानकारी बताएंगे | ताकि जब भी आप नया मोबाइल खरीदें तो आप समझ पाए Android क्या है ? और Android का कौन सा Version हमें लेना चाहिए |
What is Android in Hindi ? Android क्या है ? Android Kise Kehte hai ?
Android operating system है | जो की मोबाइल डिवाइस में डाला जाता है | अगर simple language में कहा जाए तो mobile device को operate करता है | जैसे आपने देखा होगा कि लैपटॉप या कंप्यूटर चाहे वह किसी भी कंपनी के हो उसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम windows ही देखने को मिलेगा | क्या ऑपरेटिंग सिस्टम एक विंडो ही है ? जी नहीं ऑपरेटिंग सिस्टम window के अलावा
Linux, ubuntu जैसे कई ऑपरेटिंग सिस्टम है | लेकिन विंडो सबसे आसान है और हर किसी की पसंद भी है और सबसे खास बात यह है कि windows में टाइम टाइम पर New updates देखने को मिल जाते हैं और जिसे यूजर और भी comfortable महसूस करता है | इसी तरह आपको मोबाइल में भी अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएंगे
Android mobile,
windows mobile और
apple में iOS देखने को मिल जाएगा |
Android operating system आज सबसे ज्यादा मोबाइल में चलने वाला
operating system बन गया है | इसका कारण यह नहीं है कि एक Google का Product है बल्कि यह एक लोगों की पसंद बन गया है जो काम हम सिर्फ लैपटॉप या डेस्कटॉप पर कर सकते थे वह काम हम मोबाइल में भी कर सकते हैं आप | Android को हम Google Id द्वारा चला सकते हैं | Android के पहले से ही काफी प्रोडक्ट है जैसे
YouTube, Play Store, Gmail, Google Drive, Hangout इत्यादि यह सब प्रोडक्ट Google की ID से ही चलते हैं यानी कि Simple Language में हम कह सकते हैं कि एक जीमेल अकाउंट के द्वारा ही
access कर सकते हैं |
दिनों दिन मोबाइल कंप्यूटर की जगह लेता जा रहा है | जरूरत का वह काम आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं जिसके लिए आपको PC की जरूरत पड़ती थी | इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से APK File यानी के
application download करनी पड़ती है अपनी जरूरत के अनुसार | यह application हमारा काम और भी आसान बना देती है और समय भी बचा देती है | आपको लाखों एप्लीकेशन मिल जाएगी Google play store पर जिससे आप अपना काम और भी आसान बना सकते हैं |
Google Play Store क्या है ?
Google Play Store एक ऐसा platformया Store है जहां पर
Android operating system पर चलने वाले application यानी कि software स्टोर किये जाते हैं ताकि लोगों को अपनी जरूरत के अनुसार वह Application एक ही जगह मिल सके इन सॉफ्टवेयर को application या apk फाइल कहा जाता है |
Google Play Store पर आपको हर तरह की Application मिल जाती है जैसे Music, Books, Movies, Games, Newspaper etc. यह सब एप्लीकेशन को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक गूगल एकाउंट की जरूरत पड़ती है | अगर आपका भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो Android एप्लीकेशन बनाकर
Google Play Store में Submit कर सकते हैं |
Android Version क्या है ?
पहले Google सिर्फ Android को मोबाइल बनाने वाले कंपनियों को बेचता था | लेकिन अब Google खुद के यानी कि Google मोबाइल भी बनाने लग गया है | without operating system के मोबाइल एक डिब्बा होता है सिर्फ और जब Google का यह ऑपरेटिंग सिस्टम डाला जाता है तो Android mobile यानी कि समार्टफोन बन जाता है |
चलिए बात करते हैं Android के वर्जन के बारे में | Android के version शुरु से ऐसे ही नहीं थे बल्कि Android बहुत updates कर चुका है और आज यह इस मुकाम तक पहुंच चुका है कि लोगों की पसंद बन गया है अगर आप शुरू की वर्जन देखेंगे तो मोबाइल चलाने का ही मन नहीं करेगा शायद आपने खुद चलाएं होंगे Android मोबाइल जिसमें lowest version होते थे |
Android Version की History |
में ABCD... Alphabets को लेकर update ला रहा है | Android version का हर बार नाम किसी ना किसी
का ही use किया है | Google अब तक 7 version update कर चुका है और आठवां version यानी कि o आने वाला है |